728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने लिखा डीआरएम को पत्र संत हिरदाराम नगर में भी आइसोलेशन ट्रेन की हो व्यवस्था

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने लिखा डीआरएम को पत्र संत हिरदाराम नगर में भी आइसोलेशन ट्रेन की हो व्यवस्था


भोपाल। भोपाल में रेलवे सेवा ने 22 कोच की आइसोलेशन ट्रेन को कोविड मरीजों के लिए तैयार किया है, जिसे हबीबगंज के प्लेटफार्म 6 पर खडा़ किया गया है। इसमें सोमवार से मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जिससे काफी हद तक कोरोना संक्रमितों को राहत मिलेगी। संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत इसका स्वागत करते हुए इसी तरह की एक अन्य ट्रेन को तत्काल तैयार कर संत हिरदाराम नगर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी करने की मांग की है।

       पंचायत संस्थापक नानक चंदनानी, सलाहकार एवं रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल, महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष नरेश चोटरानी, जगदीश आसवानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सलाहकार कन्हैयालाल ईसरानी, कैलाश आसूदानी आदि ने भोपाल पश्चिम-मध्य डीआरएम श्री उदय बोड़वरकर को आन लाईन पत्र भेजकर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भी इसी तरह की एक ट्रेन की व्यवस्था करने की मांग की है और कहा है कि राजधानी के किसी भी क्षेत्र में संत हिरदाराम नगर में इस तरह की सुविधा की सख्त से सख्त जरूरत है।

एक एक बैड के लिए जद्दोजहद

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की संत हिरदाराम नगर में भी स्थिति बहुत ही भयावह हो गई है। अनेक गंभीर किस्म के मरीजों के लिए एक एक बैड जुटाना मुश्किल हो रहा है खासतौर पर गरीब एवं मध्यम परिवारों के कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्हें न तो आक्सीजन मिल पा रहा है, नही वैंटीलेटर अथवा आवश्यक दवाएं इस कारण इस तरह के एक सुविधायुक्त ट्रेन की संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर सख्त जरूरत है, ओर इस दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। क्योंकि निजी अस्पतालों की लाखों रूपए फीस भरने में मध्यम एवं गरीब परिवार सक्षम नहीं हैं।

फोटोः- हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर तैयार आईसोलेशन ट्रेन का

महासचिव

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत

संत हिरदाराम नगर-भोपाल

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने लिखा डीआरएम को पत्र संत हिरदाराम नगर में भी आइसोलेशन ट्रेन की हो व्यवस्था Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com