मध्य प्रदेश :- संतनगर में अलग अलग क्षेत्रो में मिले कुल 8 कोरोना पॉजिटिव,एडवोकेट,रिटायर्ड कर्मचारी कोरोना अपडेट
सहित अन्य शामिल प्रदेश में बेकाबू होता जा रहा कोरोना का संक्रमण भोपाल में आज मिले @ 526 मध्यप्रदेश में आज @ 3178 कोरोना पॉजिटिव मिले,इंदौर में 737, भोपाल 526 जबलपुर 226,ग्वालियर 120 सागर 43 खरगोन 78 रतलाम में 77, बैतूल 63, उज्जैन 94,धार में 49 छिंदवाड़ा 68 सीहोर 39 कटनी में 55 झाबुआ 46 विदिशा 45 बड़वानी में 76 मरीज मिले कोरोना से 11 लोगो की मौत भी हुई है।प्रदेश में एक्टिव केसों की सँख्या 21335 हुई।फेस मास्क और दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करें।कलेक्टर ने सभी से फेस मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है
0 Comments:
Post a Comment