728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- जंगल से लकड़ी काटकर खेत मे कटर मशीन से चिरान कर रहे लोगो ने वन अमले पर किया हमला

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :- जंगल से लकड़ी काटकर खेत मे कटर मशीन से चिरान कर रहे लोगो ने वन अमले पर किया हमला


दो वनरक्षक  घायल आरोपियों के विरूद्व थाना नजीरावाद में हुआ अपराध पंजीवद्व नजीरावाद क्षेत्र के ग्राम आम झिर भैंसाना के जंगलों के पास खेत मे ग्राम भैसना निवासी लीला किशन पुत्र काशीराम नानाजी पुत्र गुलाब सिंह सर्जन सिंह पुत्र काशीराम 9 अप्रेल को रात्रि 11.30 बजे आमझिर भैंसाना के जंगलों से इमारती लकड़ी काट कर जंगल के पास एक खेत मे कटर मशीन से चिरान कर रहे थे वन रक्षको को मौके पर देख कर उनके ऊपर लाठियों से प्राण घातक हमला कर भाग गए जिससे वन रक्षक मनीष गौड़ बीट गार्ड सिधौड़ा वन रक्षक वीरेन्द्र उईके बीट गार्ड खेरखेड़ा एवं एक इनके साथी संतोष शर्मा घायल हो गए ।

वन रक्षक मनीष गौड़ की शिकायत पर थाना नजीरावाद द्वारा आरोपी ग्राम भैंसाना निवासी लीलाकिशन पुत्र काशीराम नानाजी पुत्र गुलाब सिंह विसर्जन सिंह पुत्र काशीराम के विरूद्व वन रक्षको पर हमला कर घायल करने पर धारा 294,353,323,506/34 भा.द.वि. का अपराध पंजी वद्व कर पुलिस आरोपियों तलास में जुटी है

   बैरसिया वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान ने वताया कि 9 अप्रेल को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि नजीरावाद क्षेत्र के ग्राम आमझिर भैंसाना के जंगलों के पास खेत मे कुछ लोग जंगल से इमारती लकड़ी काट कर खेत मे कटर मशीन से चिरान कर रहे है सूचना प्राप्त होने के बाद वनरक्षक मनीष गौड़ एवं वनरक्षक वीरेन्द्र उईके को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर उन पर नजर रखना है बैरसिया से वन अमला भेज रहा हूं

   नरेन्द्र चौहान ने कहा कि वैरासिया से वन अमले के पहुंचने के पहले ही आरोपियों को भनक लग गई और लकड़ी और कटर मशीन लेकर भागने का प्रयास करने लगे तब छुप कर बैठे वनरक्षकों ने जाकर उनसे पूछताछ की तब आरोपियों ने वनरक्षकों पर प्राण घातक हमला कर मौके से भाग गए इस बात की जानकारी होने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान ने थाना नजीरावाद पहुंचकर आरोपियों के विरूद्व अपराध पंजीवद्व कराया

  उल्लेखनीय है कि बैरसिया परिक्षेत्र के जंगलों को लकड़ी माफियो ने कटाई कर जंगल साफ कर दिए थे और जंगलों की कटाई जारी थी वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान की बैरसिया वनपरिक्षेत्र में पद स्थापना होने के बाद इन्होंने लकड़ी माफियो को पकड़कर बड़ी संख्या में लकड़िया एवं कई गाड़िया जप्त कर लकड़ी माफियो में दहसत पैदा कर जंगल को कटने से बचाने का काम किया है सूचना प्राप्त होने पर आधीरात को भी तुरन्त जंगलो में पहुंच जाते है

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- जंगल से लकड़ी काटकर खेत मे कटर मशीन से चिरान कर रहे लोगो ने वन अमले पर किया हमला Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com