MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- सिविल अस्पताल में भी कोविड वार्ड बनाया जाये।
संत हिरदाराम नगर में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। शासकीय सिविल अस्पताल संत हिरदाराम नगर में वर्तमान में कोरोना मरीजों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है भाजपा के वरिष्ठ नेता आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुषील वासवानी एवं संस्कार के सचिव बसंत चेलानी ने चिकित्सा मंत्री एवं भोपाल के प्रभारी मंत्री विष्वास सारंग को बताया कि सिविल अस्पताल संत हिरदाराम नगर की आलीषान अधुनिक बिल्डिंग है तथा अस्पताल प्रकार की सुविधाओं से युक्त है यहां तक कि अस्पताल में आक्सीजन की सुविधा हेतु पाईप लाईन भी है इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में बेड डाक्टर एवं दवाओं की सुविधा भी उपलब्ध है। सिविल अस्पताल संत हिरदाराम नगर में कोविड वार्ड बनाने से संत नगर के अलावा आसपास के इलाकों के ग्रामिण नागरिकों को भी इससे लाभ मिलेगा। मा. विष्वास सारंग चिकिस्ता मंत्री ने गम्भीरता से विचार करते हुए आष्वासन दिया कि इस दिषा में अतिषिघ्र कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments:
Post a Comment