728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- भारवीय सिंधु सभा संत हिरदाराम नगर एवं संस्कार विद्यालय द्वारा भारतीय सिंधु सभा के प्रदेष अध्यक्ष षिवा कोटवानी जी को श्रद्धाजंलि दी गई।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :-  भारवीय सिंधु सभा संत हिरदाराम नगर एवं संस्कार विद्यालय द्वारा भारतीय सिंधु सभा के प्रदेष अध्यक्ष षिवा कोटवानी जी को श्रद्धाजंलि दी गई।


आज दिनांक 17.04.2021 को संस्कार विद्यालय मंें भारतीय सिंधु सभा संत हिरदाराम नगर एवं संस्कार विद्यालय द्वारा भारतीय सिंधु सभा के प्रदेष अध्यक्ष एवं उजैन्न के पूर्व विधायक  षिवा कोटवानी जी एवं उनके बड़े भाई स्व. मनाहेर कोटवानी को दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर म.प्र. आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुषील वासवानी ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि स्व.  षिवा कोटवानी  के निधन होने से सिंधी समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। कमल पे्रमचन्दानी ने षिवा कोटवानी के बारे में बताते हुए कहा कि  कोटवानी  बड़े ही मिलनसार थे लेकिन ये कोरोना का जो कहर आया है जिसने उन्हें हमसें दूर कर दिया। भारतीय सिंधु सभा के भोपाल संभाग प्रभारी  शंकर आसुदानी ने दिव्यगंत आत्मा को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा भारतीय सिंधु सभा के लिए मार्गदर्षक के रूप में कार्य करते थे उनके रहते हुए भारतीय सिंधु सभा ने अनेक कार्य किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय सिंधु सभा संत हिरदाराम नगर के अध्यक्ष  गुरूदास रामचन्दानी, संस्कार स्कूल के सचिव  बसंत चेलानी, कोषध्यक्ष  चन्दर नागदेव,  मोहन मनवानी,  जानकीलाल भारानी,  कन्हैयालाल मुलानी,  रमेष लालवानी उपस्थित होकर  षिवा कोटवानी एवं उनके बड़े भाई  मनोहर कोटवानी को श्रद्धाजंलि दी।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- भारवीय सिंधु सभा संत हिरदाराम नगर एवं संस्कार विद्यालय द्वारा भारतीय सिंधु सभा के प्रदेष अध्यक्ष षिवा कोटवानी जी को श्रद्धाजंलि दी गई। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com