AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भोजपुरी समाज का चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ पूजा का समापन
भोजपुरी एकता मंच कुंवर प्रसाद ने बताया कि भोजपुरी समाज का चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा उगते हुए सूर्य भगवान को ठेकुआ महापकवान ऋतु फल बांस के सूप में सजा कर अक्षत धूप दीप कुंड से भरा हुआ पानी में खड़े होकर सूर्य उपासना कर अर्घ्य अर्पित कर छठ निर्जला व्रत का समापन हुआ इस अवसर पर स्थान महर्षी पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी गोदरमऊ अस्थाई कुंड में 101 दीपों का दीपदान कर वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति मिले और परिवार सहित संतान के सुख-समृद्धि की कामना भोजपुरी समाज ने की
छठ निर्जला व्रत समाप्ति के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को नाक से मांग लंबी सिंदूर लगाकर पति की लंबी उम्र की कामना की
महाप्रसाद ठेकुआ सहित रितु फलों का वितरण की गई
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित है श्रीमती रीमा देवी शैलेंद्र सिंहश्रीमती संध्या सिंह आदित्य सिंह श्रीमती सरिता श्रीमती बेबी सिंह सुरभि सिंह इत्यादि
0 Comments:
Post a Comment