MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- विधायक रामेश्वर शर्मा ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने कार्यकर्ताओ के साथ संभाली कमान....
रविवार दिन भर विधायक रामेश्वर शर्मा टीकाकरण केंद्रो पर रहे सक्रिय, नागरिकों को प्रोत्साहित करते दिखे कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए प्रशासन द्वारा लगाएं जा रहे निशुल्क टीकाकरण अभियान से अधिक से अधिक नागरिक जुड़ सके, उन्हें टीकाकरण केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, कम से कम दूरी पर नागरिक सुलभता से मंगल टीका लगवा सकें । इन सभी बातों की चिंता हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ कर रहे है । हुज़ूर विधानसभा के संत हिरदाराम नगर एवं कोलार व नर्मदापुरम रोड पर रविवार को अनेक कॉलोनियों एवं बस्तियों में टीकाकरण अभियान में तेजी देखने को मिली । कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व सूचना एवं प्रचार प्रसार की वजह से नागरिको ने बड़ी संख्या में पहुँचकर टीका लगवाया ।
एक दर्जन से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुँचे विधायक रामेश्वर
रविवार को संत नगर एवं एयरपोर्ट रोड की विभिन्न कॉलोनियों में चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने टीका लगवाने आये नागरिको को प्रोत्साहित किया । इस दौरान विधायक शर्मा विजय नगर, मानस उद्यान, पंचवटी, सन सिटी, आदित्य एवेन्यू, सेवा सदन, संस्कार स्कूल सहित अन्य केंद्रों पर पहुंचे ।
संत नगर-कोलार के टीकाकरण में यह रहे सक्रिय
टीकाकरण अभियान से पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, राहुल राजपूत, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, सौरभ गंगारमानी,बसंत चेलानी, मनोज वर्मा, राधे महाराज, अनिल जैन,के टी कन्नन, दीपक नामदेव, दिनेश तांतेड़, नील चौधरी, संदीप गोधा, शैलेन्द्र लचकिया, नीलेश हिंगोरानी, धीरज वाजपेयी, पृथ्वीराज त्रिवेदी, कुसुम चतुर्वेदी, पंकज साहू संत नगर के विभिन्न केंद्रों पर दिन भर सक्रिय रहे । वही कोलार में प्रदीप पाटीदार, मनोहर मीना, अनूप सिंह, हरीश यादव, आशीष पांडेय, संजय सिंह, दीपक भदौरिया, आर के मिश्रा, आशीष वाजपेयी सहित अन्य दिन भर सक्रिय रूप से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटे रहे ।
0 Comments:
Post a Comment