728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- पटना से इंदौर जा रही यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ी महिला मरीज के लिए ट्रेन में भगवान बन पहुंची डा. कांची भंभानी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर  :- पटना से इंदौर जा रही यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ी महिला मरीज के लिए ट्रेन में भगवान बन पहुंची डा. कांची भंभानी


भोपाल। यथा नाम वैसा ही काम। यूं ही बैरागढ़ का नाम महान संत हिरदाराम साहिब के नाम से नहीं रखा गया है क्योंकि यहां के हर निवासी के मन में सेवा का अटूट भाव है। बीते दिनों जहां अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से भंभानी अस्पताल के संचालक डा. सुरेश भंभानी ने ट्रेन में पहुंचकर महिला को समुचित इलाज उपलब्ध कराया वहीं मंगलवार को पटना से इंदौर जा रही ट्रेन संख्या 09322 के कोच बी-5 की सीट 63 पर अपने 14 वर्षीय बेटे दिवाकर उपाध्याय के साथ सफर कर रही 33 वर्षीय शारदारदेवी की तबीयत अचानक खराब हो गई। बेटे ने इसकी सूचना भोपाल रेल अधिकारियों को दी, जिन्होंने इससे स्टेशन मास्टर राकेश मिश्रा को अवगत कराया। उन्होंने सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी से ममद मांगी जिन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ समाज सेवी एवं स्वामी हिरदाराम साहिब एवं श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊजी के असीम भक्त हीरो ज्ञानंचदानी को दी और तत्काल ही डा. कांची भंभानी को मरीज के इलाज के लिए तैयार किया गया।


डा. कांची भंभानी ने भी किसी तरह की देर न करते हुए नर्स के साथ संत हिरदाराम नगर स्टेशन कूच किया और जैसे ही सुबह 9.11 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंंची डा. कांची भंभानी ने तुरंत इलाज मुहैया कराया। सौभाग्य से ट्रेल 15 मिनिट बिफोर पहुंंची थी और इतनी देर में ड्रिप सहित समुचित इलाज मिलने से महिला को काफी राहत मिली। कोई एक घंटे बाद उसके बेटे दिवाकर उपाध्याय ने ट्रेन से ही मोबाईल पर बताया कि अब उनकी ममी पूरी तरह से ठीक है और डा. कांची भंभानी को दुवाएं दे रही हैं जो मेरी मंमी के लिए भगवान बनकर आई। यहां बता  दें कि डा. कांची भंभानी डा. सुरेश भंभानी की धर्मपत्नी हैं, और दोनो डाक्टर दम्पति का ब्रम्हलीन स्वामी हिरदाराम साहिब एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊजी में अटूट श्रद्धा तथा विश्वास है। मरीज को तत्काल इलाज मिले इसके लिए हीरो ज्ञानचंदानी, सुरेश जसवानी, स्टेशन मास्टर राकेश मिश्रा, धर्मराज अहिरवार, एसआई हरिमोहन मिश्रा व एएसआई रामभरन सिंह तोमर के अतिरिक्त समाज सेवी सुरेश मंगतानी ने भी पूरा पूरा सहयोग किया। इस तरह डा. भगवान का रूप होता है, यह डा. कांची भंभानी के इस सेवा भाव से सार्थक हो गया।

फोटोः- ट्रेन में महिला मरीज का इलाज करती डा. कांची भंभानी

आपका शुभचिंतक

सुरेश जसवानी

महासचिव

सिंधी सेंट्रल पंचायत

संत हिरदाराम नगर भोपाल

09425029911

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- पटना से इंदौर जा रही यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ी महिला मरीज के लिए ट्रेन में भगवान बन पहुंची डा. कांची भंभानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com