728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरियो से 8 मोबाईल और नगदी 9 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफतार ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरियो से 8 मोबाईल और नगदी 9 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफतार ।


ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरियो से 06 अलग-अलग बैकों के एटीएम व 08 मोबाईल और नगदी 9 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफतार आरोपीगंण ऑनलाईन वेवसाईट sattamatka.play.in o sattamatka.mobi.com के जरिये सट्टा नंबरो पर हारजीत का दाव लगवाते थे। दोनो आरोपियों में से आरोपी अब्दुल इफ्तिकार थाना निशातपुरा क्षेत्र निवासी व दूसरा आरोपी सऊद खान थाना ऐशबाग क्षेत्र में निवास करते है। दोनो आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंको के कुल 06 एटीएम व 08 एन्ड्राइड मोबाईल व नगदी 09 लाख 50 हजार रूपये के जप्त किया गया है।0 आज दिनांक 04.04.2021 को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति ऑनलाईन वेवसाईट के जरिये अवैध सट्टा संचालित कर लाभ कमा रहे है। उक्त मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थानों पर जाकर दबिश दी गई। जहां पर आरोपीगणों द्वारा अपने मोबाईल पर ऑनलाईन वेवसाईट sattamatka.play.in o sattamatka.mobi.com के जरिये सट्टा के 0 से 09 तक के अंको पर राशि लगाकर अवैध सट्टा संचालित किया जा रहा था।



 आरोपीगंण ऑनलाईन गूगल पे व फोन पे के माध्यम से राशि का लेनदेन करते पाये जाने से उक्त दोनो आरोपियों को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


*विस्तृत जानकारी :-* पूछताछ पर दोनो आरोपियों ने बताया कि हमने सट्टा खिलवाकर अवैध लाभ अर्जित करने के लिये दो ऑनलाईन वेवसाईट डेवलप करवाई थी। इन्ही साईटो के माध्यम से लोग जुडकर सट्टे के अंक पर हारजीत का दाव लगाते थे। हारजीत की राशि को ऑनलाईन गूगल पे व फोन पे के माध्यम से लेनदेन का कार्य हमारे द्वारा किया जाता था। पूर्व में आरोपी अब्दुल इफ्तिकार वर्ष 2016 में थाना जहांगीराबाद भोपाल में सट्टा का प्रकरण पंजीबद्ध हो चुका है। 


*गिरफतार आरोपियों की जानकारी :-*


 1. अब्दुल इफ्तिकार पिता अब्दुल कादिर उम्र 27 साल निवासी - बिलाल कॉलोनी नियर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना निशातपुरा भोपाल।


 2. सऊद खान पिता अब्दुल मायूद खान उम्र 19 साल निवासी - अमन मस्जिद के पास ऐशबाग थाना ऐशबाग भोपाल।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरियो से 8 मोबाईल और नगदी 9 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफतार । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com