AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार स्कूल में 229 टीके लगे दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में आज दूसरे दिन भी कोविड.19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जारी रहा।
कल 224 टीके लगाए गए और आज 229। शासन की ओर से रेवेन्यू इंस्पेक्टर सुरेश सिंहए पटवारी महेश मिश्रा और राजेंद्र मीणा उपस्थित थे। आकांक्षा लखेरा ने सभी को टीके लगाए और सहयोगी उषा मेहर भी दिन भर साथ दिया। टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्कार संस्था के अध्यक्ष श्री सुशील वासवानी एवं बसंत चेलानी का भरपूर सहयोग मिला। इसी प्रकार निर्मल नर्सरी विकास समिति के अध्यक्ष श्री कमल प्रेमचंदानी का अपनी टीम मोहन मनमानी, कन्हैया मूलानी, जगदीश आडवाणी, प्रेम मोटवानी आदि के साथ भरपूर सहयोग मिला। महेश प्रेमचन्दानी का सहयोग सराहनीय रहा। सबसे प्रमुख बात यह थी कि यहां की व्यवस्थाएं बहुत आदर्श थीं इसलिए शासन ने एक दिन और टीकाकरण के लिए आग्रह किया था जिसे सभी ने स्वीकार किया। टीकाकरण व्यवस्थाओं को देखने के लिये स्थानीय विधायक माननीय रामेश्वर शर्मा पहुंचे और उन्होंने दोनों स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया। विधायक जी के साथ राहुल राजपूत भी आये। यह एक राष्ट्रीय कार्य है, आपदा से बचाने के लिए, जिन लोगों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस पुनीत कार्य में सहयोग किया उनका सभी का हृदय से आभार।
0 Comments:
Post a Comment