AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विद्यासागर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस सम्मान समारोह शिक्षक- उज्जवल भविष्य के निर्माता श्रद्धेय सिद्ध भाऊ परमहंस
संत हिरदाराम साहिब जी एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय संत सिद्धभाऊ के मार्गदर्शन में संचालित विद्यासागर पब्लिक स्कूल, राधीबाई हासोमल ख्यांतानी फाउंडेशन स्कूल तथा अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की श्रंखला में आज शिक्षक दिवस बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम का मूल उद्धेश्य विद्यार्थियों में अपने शिक्षकोें के प्रति श्रद्धाभाव, सम्मान और आत्मीयता जैसे चारित्रिक गुणों का सतत् संचार करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती एवं संत शिरोमणी हिरदाराम साहिबजी के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण से किया गया। इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय संत सिद्धभाऊ ने सभागार को संबोधित करते हुए सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने आशीर्वचनो में कहा कि प्री-प्राइमरी कक्षाओं के ये बच्चे बहुत छोटे हैं, इनको सिखाने में हमारी शिक्षिकाएं बहुत मेहनत करती हैं, इनके सतत प्रयास और योगदान से ही विद्यार्थी अपने जीवन में सफल होते हैं। आपने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षक ही आपके उज्जवल भविष्य के निर्माता हैं । आपको हमेशा अपनी शिक्षिकाओं की और अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए और हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी ने अपने स्वागत उद्बोधन में समस्त विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे सदैव अपनी शिक्षिकाओं का सम्मान करें और उनसे मिली सीख को जीवन में उतारें।विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं ऑफिस स्टाॅफ को उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भाव का सम्मान करते हुए संस्था की और से शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ सम्मान निधि ,विशेष उपहार एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद 'पपेट शो' प्रस्तुत किया। विद्यालय के नन्हें -मुन्नें विद्यार्थियों द्वारा भाषण,कविता एवं मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुति ने अपनी शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान एवं वंदन का भाव प्रकट करते हुए सभागार में सभी का मन मोह लिया।विद्यासागर स्कूल के निदेशक भगवान दामानी ने भी सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का कुशल संचालन नीतू बाबानी एवं नीतू आहूजा द्वारा किया गया ।अंत में कोऑर्डिनेटर दीपा भागवानी ने सभी अतिथियों, शिक्षिकाओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।पूरा कार्यक्रम उल्लास, सम्मान और कृतज्ञता से परिपूर्ण रहा।


0 Comments:
Post a Comment