AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :-27 करोड़ से बनने वाले फ़्लाइओवर निर्माण कार्य का हुआ शुभारम्भ......
70 वर्षों पुरानी माँग संत हिरदाराम नगर फाटक रोड 3 EME सेंटर पर फ़्लाइओवर निर्माण कार्य का शुभारम्भ ब्रिगेडियर एस एस छिल्लर, SM स्टेशन कमांडर स्टेशन हेड क्वाटर, SI लाइन लालघाटी भोपाल एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा की मुख्य उपस्थिति में किया गया. -27 करोड़ से बनने वाले इस फ़्लाइओवर का निर्माण जितना ज़रूरी 5 लाख आबादी के लिए है उतना ही ज़रूरी 3 EME सेंटर आर्मी के लिए भी है. इस शुभ अवसर पर कर्नल नारायण पारवानी, नवयुवक सभा के अध्यक्ष शिक्षा विद् विष्णु गेहानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबुमल रिजवानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. -ज्ञात हो कि फाटक रोड पर फ़्लाइओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास विगत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था. 12 मीटर चौड़े इस फ़्लाइओवर में कुल 25 पीलरों का निर्माण कराया जाएगा. नवम्बर 2023 से पहले फ़्लाइओवर का निर्माण कर लिया जाएगा.
0 Comments:
Post a Comment