AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ द्वारा किया गया स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ जिला भोपाल द्वारा सिहोर नाका स्थित आंगनबाड़ी में निर्धन लोगों के लिए स्वास्थ्य जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन निदांता वेल्फेयर सोसाइटी के सहयोग से किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत ,जिला संयोजक वीर सिंह चौहान , पूर्व जनपद अध्यक्ष लीला राजपूत एवं सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा डॉक्टर दीक्षित आदि मौजूद थे ,शिविर का आयोजन प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक पंडित वृंदावन गर्ग द्वारा किया गया इस अवसर पर राजपूत ने कहा कि भाजपा द्वारा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों के लाभ के लिए काम किया जाता है उसी के तहत आज ऐसे लोंगों का नि शुल्क BP ,शुगर एवंउनकी चिकित्सा जाँच की जा रही है प्रकोष्ठ के संयोजक चौहान ने कहा था की प्रकोष्ठ द्वारा पूरे ज़िले भर में ऐसे स्वास शिविरों का आयोजन करके लोगों को लाभ दिया जा रहा है कि इस अवसर पर प्रकोष्ठ के नितिन सोनी,जतिन जैन ,योगेश सोनी ,रीना पोद्दार , विजय सर,रमा विश्वकर्मा ,कला रजक ,भावना गर्ग,किशोर पहलाजानी संजय शर्मा ,पप्पू नाविक कुनाल गौहर आदि मौजूद थे
0 Comments:
Post a Comment