728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की आम सभा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की आम सभा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

संत नगर . मप कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में विशाल आम सभा बेरोजगारीए गरीबी व भ्रष्टाचार के खिलाफ मजदूर दिवस 1 मई को भोपाल में आयोजित की गयी है। इस संबंध में संत हिरदाराम नगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक स्वामी शंातिप्रकाश धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के पूर्व मंत्री व प्रभारी मुकेश नायकए सहप्रभारी सुरेन्द्र चौबेए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेण्पीण् धनोतियाए शाहिद खानए कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानीए पूर्व विधायक जितेन्द्र डागाए प्रवक्ता त्रिलोक दीपानीए ब्लाक अध्यक्ष व पार्षद वार्ड 5 अशोक मारणए कांग्रेस नेता माधु चांदवानी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मुकेश नायक ने कार्यकर्ताओं को संबेाधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढती हुई बेरोजगारीए महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में विशाल आम सभा का आयोजन 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे भोपाल में आयोजित की गयी है। जिसमंे राष्टीय व प्रदेश के नेता शामिल होगे। हम लोगो को भी एक जुट होकर बडी संख्या में पहुंचना है और अपनी ताकत दिखानी है जैसा कि आगामी चुनाव में शिवराज सरकार को उखाड फेंके। इस अवसर पर आए हुए अतिथियो ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम के आरंभ मे आए हुए अतिथियो का स्वागत ब्लाक अध्यक्ष अशोक मारण ने किया। कार्यक्रम का संचालन माधु चांदवानी व आभार घनश्याम लालवानी ने प्रकट किया। इस अवसर पर हरीश मेहरचंदानीए जगदीश सांवलेए फिरोज सिंगरोलीए महेश गुरबानीए अनिल टेकचंदानीए हरीश वलेचाए विष्णु मारणए ओमप्रकाश नामदेवए मोहनलाल चंदनानीए तेजासिंह सोडीए दिलीप ज्ञानचंदानीए राजकुमार धानुकए कन्हैया नागदेवए जैकी गोस्वामीए अजीत फुलवानीए प्रकाश वीधानीए लक्ष्मण वासवानीए इन्द्र जनयानीए नरेश सीतलानीए राजेश लीलानीए  पूनम यादवए भावना उदासीए  सोना जैनए मोनू यादवए आत्माराम सूर्यवंशीए रुपेश चांडालियाए गगन भागर्वए शिवमए दिनेश विश्वकर्माए शमी गंगवानीए राजेश लाहोटए प्रेम पठानीए जानकीलाल भारानीए दयाल दोलतानीए बबलू टेकचंदानीए हीरो आडवानीए हरीश चांदवानीए

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की आम सभा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com