AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इस सत्र की प्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ
कार्यक्रम में परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के परम अनुयायीए संस्था के अध्यक्ष एवं हम सभी के प्रेरणा पुंज श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नए सत्र का प्रथम दिवस अति महत्वपूर्ण होता है इसीलिए हमें इस दिन संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करेंगे द्य अपने माता.पिता एवं गुरुजनों के प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव रखेंगे क्योंकि उनके त्याग एवं परिश्रम के कारण ही हम अपने मनवांछित लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं द्य उन्होंने छात्राओं से कहा कि अच्छी तरह से पढ़ने के लिए सबसे जरूरी है. स्वस्थ रहनाए इसलिए अपने खान.पान पर नियंत्रण रखें द्य भूख से एक चौथाई कम खाऐं द्य भोजन करने से पूर्व भोजन मंत्र करें और भोजन को खूब चबा.चबाकर खाऐं द्य बाजार में बिकने वाली तली .भुनी चीजों का सेवन न करें द्य पौष्टिकए सुपाच्य और घर में पकाया हुआ भोजन ही ग्रहण करें समुचित रूप से स्वाध्ययन के लिए समय सारणी बनाकर नियमित रूप से उसका पालन करें द्य विद्यालय जाने से पहले ईश्वर की प्रार्थना एवं बड़ों को नमस्कार करें द्य अपने शिक्षकों पर पूर्ण निष्ठा एवं विश्वास रखें द्यउनके द्वारा बताई गई अच्छी बातें एवं विषय संबंधी युक्तियों को समझकर अपने जीवन में अपनाएँ घर के बड़ों और माता.पिता की आज्ञा का पालन एवं उनका सम्मान करें क्योंकि माता.पिता अपने बच्चों के पालन.पोषण के लिए अनेक कष्ट सहते हैं द्य अपनी जरूरतों को नजरअंदाज करके बच्चों की हर जरूरत को पूरा करते हैं और उन्हें खुश रखने का पूरा प्रयास करते हैं द्य घर के छोटे.छोटे काम स्वयं करके अपनी मां की सहायता करें। मोबाइल व टीण्वीण् अधिक न देखें क्योंकि इनके अधिक प्रयोग से आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ईश्वर ने सभी को एक समान बौद्धिक क्षमता दी है अतः अपनी बुद्धि एवं प्रतिभाओं का भरपूर प्रयोग करके पढ़.लिख कर उच्च पद प्राप्त करें जिससे आपका नाम रोशन हो और आपके परिजनों एवं गुरुजनों को आत्म संतोष एवं आनंद प्राप्त हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति डाण् कलाम के अभावग्रस्त जीवन के कड़े संघर्ष के बारे में बताते हुए उन्होंने छात्राओं को समझाया कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें हर तरह की सुविधा प्राप्त है इसलिए कड़ी मेहनत करके अपने वांछित लक्ष्य को प्राप्त करें और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं संस्था के सचिव एण् सीण्साधवानी ने प्रथम प्रार्थना सभा में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का हार्दिक अभिनंदन किया और आग्रह किया विभिन्न सत्रों में श्रद्धेय भाऊ द्वारा बताई गई बातों को आत्मसात करें ताकि आप शिक्षित होने के साथ.साथ संस्कारवान बन सकें विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने नए सत्र के प्रथम दिवस पर अपनी सभी प्यारी बिटियाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि जिस तरह फूलों के बिना बगिया अधूरी होती हैए वैसे ही हमारा विद्यालय इन छात्राओं के बिना सूना था द्यआज इन्हें विद्यालय में देखकर मन हर्षित व पुलकित हो उठा है द्यउन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे आज से ही अपनी पढ़ाई शुरू कर दें और श्रद्धेय भाऊ द्वारा बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक सुनेंए समझें और अपने व्यवहार में अपनाएँ द्यइस वर्ष जनवरी माह में सोसाइटी के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा सदी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया था द्य इस नाटक के प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं ;डाण् अर्चना गुप्ताए चारू तिवारीए जगदीश विश्वकर्माए पूजा यादवए रितु मालवीयए नीतू कुशवाहाद्ध को श्रद्धेय भाऊ के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्रए कलम एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया द्य इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ए सचिव एण् सीण्साधवानी जीए अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी जीए प्राचार्या अमृता मोटवानीए उप प्राचार्या रेखा केवलानीए कोऑर्डिनेटर्सए शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्राएँ उपस्थित रहीं द्यविद्यालय की शिक्षिका मीनल सिंह ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सत्र में उपस्थित सभी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments:
Post a Comment