AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में नवीन अकादमिक सत्र का आरंभ....
अपने माता.पिता के प्रति निष्ठा पूवर्क भाव रखते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें श्रद्धेय भाऊ मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में नवीन अकादमिक सत्र का आरम्भ हुआ। जिसका प्रारंभ प्रार्थना सभा में परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के आशीर्वचनों से हुआ।श्रद्धेय भाऊ ने अपने उद्धबोधन में विद्यालय के छात्रों को जीवन के सार्थक उद्धेश्यों से अवगत कराया। अपने माता.पिता के प्रति पूर्ण समर्पण सेए श्रद्धा सेए निष्ठा पूवर्क भाव रखते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता लाने के लिए अपने मन को सार्थक कार्यों में लगाएँ। बुरे कार्यों व बुरे वचनों से बचने का प्रयास करें।शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी के सचिव एण्सीण् साधवानी ने समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों को नए अकादमिक सत्र हेतु शुभकामनाएँ दी तथा नव नियुक्त प्राचार्य अजय बहादुर सिंह का परिचय कराया।विद्यालय के नव नियुक्त प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों के समक्ष ऊर्जा व ओज से परिपूर्ण सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में तीन बातों का अत्याधिक महत्व है . ड्रीमए डेयर एवं डिसिप्लिन। जीवन को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि उद्देश्य पूर्ण और सार्थक सपने देखे जाएँ और उन सपनों को पूरा करने के लिए अत्यन्त आवश्यक है हमारा साहसए इस बात का साहस कि जो सपने हमने देखे हैं हम उसे पूरा कर सकें और इन सब के लिए आवश्यक है कि हमारा जीवन अनुशासन के परिपूर्ण रहे जिससे हम बहुत सफलतापूर्वक अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें।विद्यालय उपप्राचार्या आशा चंगलानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की उपस्थिति हम सभी के लिए अशीर्वाद की तरह है तथा उनके वचन हमें जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।प्रार्थना सभा में विद्यालय में नव नियुक्त शिक्षकों अजय गोबिन्दानीए तुशार अग्रवाल एवं शुभम वर्मा का विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही उन शिक्षकों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिवस पर उत्कृष्ट नाटक की प्रस्तुति में कलाकार की भूमिका का निर्वहन किया था। इनमें राज रायसिंघानीए संत चोरहाए हरीश आसेरीए प्रवीण समुद्रेए राकेश पाटिल एवं हुमा खान सम्मिलित हैं।इस अवसर पर संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी भी उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment