AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक सभा अनंदराम टीण् शाहानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधु माध्यमिक विद्यालयडी.डी प्ले स्कूल मे पुरस्कार वितरण समारोह....
परमहंस संत शिरोमणी हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से नवयुवक सभा द्वारा संचालित अनंदराम टीण् शाहानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ए सिंधु माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व संत की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत व पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों व पालको का स्वागत किया गया !कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या द्वारा वर्ष भर में विद्यार्थियों द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए शिक्षक वर्ग व विद्यार्थी वर्ग की सराहनीय प्रशंसा की व् इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ! नवयुवक सभा के उपाध्यक्ष महेश दयारामानी ए सचिव सुरेश राजपाल ए महासचिव राजेश हिंगोरानी ने सभी पालको व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी समस्त शारीरिक व मानसिक शक्तियों को केवल पढ़ाई में लगाए तो वह सदैव ऊंचा स्थान प्राप्त करेंगे !सभागृह में उपस्थित सभी पालको को अभिनन्दन किया गया विद्यालय में आये पालको ने प्रबंध समिति प्राचार्या ए प्रधानाचार्या व् शिक्षकगणो की प्रशंसा करते हुए कहा की यहाँ के शिक्षक माँ बाप बन कर हमारे बच्चो की देखभाल करते है उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है एवं उन्होंने सभी का धन्यवाद व अभिनन्दन किया !नवयुवक सभा के अध्यक्ष शिक्षाविद् विष्णु गेहानी सभी पालको का स्वागत किया एवं सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जो नर्सरी से 12वीं तक विद्यालय में जो पढ़ाए सीखाए समझा यही संस्कार जीवन भर काम आएंगे व ग्रीष्मकालीन अवकाश का समय व्यर्थ न गवाए कुछ नया सीखने का प्रयास करें ताकि आपके व्यक्तित्व का चौहमुखा विकास हो !प्रबंध समिति के सभी सदस्यों व शिक्षकगण के द्वारा हमारे विद्यालय अनंदराम टीण् शाहानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधु माध्यमिक विद्यालय एवं डीण् डीण् प्ले स्कूल की कक्षाओं में आने वाले प्रथम द्रितीय व तृतीय श्रेणी के छात्र .छात्राओं को पुरस्कार देकर व पालको का सम्मान किया गया वर्ष भर में की गई राष्ट्रिय कैडेट कोर में अच्छा प्रदर्शन करने कैडेट व पालको का सम्मान किया गया !कार्यक्रम में नवयुवक सभा के सम्मानित संरक्षक वासदेव वाधवानी सुशील वासवानी हीरो ज्ञानचंदानी प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अध्यक्ष विष्णु गेहान ए उपाध्यक्ष महेश दयारामानी जीए महासचिव राजेश हिंगोरानी सचिव सुरेश राजपाल सहसचिव दिनेश वाधवानी जीए कोषाध्यक्ष धर्म प्रकाश मोटवानी जीए ऑडिटर कन्हैयालाल रामनानी जीए शिक्षा समिति सदस्य कमल प्रेमचंदानी जीए पुरुषोत्तम टिलवानी जीए चंद्र कुमार संतानी ओमप्रकाश टहिल्यानी जीए अजीत कुमार खत्री ए प्राचार्या ज्योति चौहान जीए प्रधानाचार्या प्रिया धर्मदासानी जी ए शिक्षकगण पालक व विधार्थी वर्ग उपस्थित थे अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया !मंच का संचालन नेहा चेनानी व शोभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया !
0 Comments:
Post a Comment