AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सूडान में फंसे युवक जयंत केवलानी की हुई घर वापसी दिल्ली से भोपाल पहुँचे जयंत.....
बैरागढ सूडान में फंसे युवक जयंत केवलानी की हुई घर वापसी दिल्ली से भोपाल पहुँचे जयंत,घर पहुँचते ही केवलानी परिवार में छाया खुशी का माहौल सऊदी अरब से गत दिवस भारतीय पहुँचे थे दिल्ली सूडान से सऊदी अरब के जेद्दाह पहुँचने के बाद भारतीयों का दल पहुँचा था विशेष विमान से दिल्ली दिल्ली से भोपाल पहुँचेजयंत का परिवार ने किया स्वागत भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों को सूडान से लाया जा रहा वापस 11 दिन से चल रहे सूडान में गृहयुद्ध में फंस गए थे भारतीय 20 अप्रैल को कारोबारी जयंत की होनी थी वापसी पर 2 दिन पहले ही शुरू हुए युध्द में फंस गया था जयंत केवलानी परिवार व जयंत ने केंद्र सरकार का माना आभार सूडान से लेकर घर वापसी तक दी गयी सुविधाओं की की जा रही सराहना हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पहुंचे जयंत केवलानी के घर सूडान में चल रहे गृह युद्ध के बाद सुरक्षित आया जयंत केवलानी भोपाल हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत सरकार अथक प्रयासों से घर वापस आया जयंत केवलानी भारत सरकार का धन्यवाद दीया।
0 Comments:
Post a Comment