AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन....
अपने माता.पिताए बड़े.बुजुर्गों एवं शिक्षकों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहें . श्रद्धेय सिद्ध भाऊ मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। सभा में विद्यालय संगीत विभाग द्वारा विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने प्रेष्ति संदेश में विद्यार्थियों को कहा कि राम भक्त हनुमान का जीवन हमें अनुशासित जीवन की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि हम सभी को अपने जीवन में मातृशक्तियों का पूर्ण आदर व श्रद्धा भाव से सम्मान करना चाहिए। यदि हम ऐसा आदरभाव रखते हैं तो हम जीवन में वास्तविक रूप से सफल होते हैं। भाऊ ने आगे कहा कि जैसे हनुमान जी श्री राम के प्रति कृतज्ञ थे वैसे ही आपको अपने माता.पिताए बड़े.बुजुर्गों एवं शिक्षकों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहें।विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह एवं उपप्राचार्या आशा चंगलानी ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी।इस कार्यक्रम में शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी के सचिव एण्सीण् साधवानीए अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानीए प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानीए विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंहए उपप्राचार्या आशा चंगलानीए शिक्षक.शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।विद्यालय की कक्षा पहली के नन्हें.मुन्हें विद्यार्थियों ने हनुमान स्वरूप में मंच पर अपनी उपस्थिति दी।
0 Comments:
Post a Comment