AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बूढा खेड़ा में बैठक ली एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं कांग्रेस की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए
वार्ड नंबर पांच के पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मारण महिला ब्लॉक अध्यक्ष पूनम यादव ने संयुक्त रूप से आज बूढा खेड़ा में बैठक ली एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं कांग्रेस की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए महिलाओं को सशक्तिकरण उनके अधिकारियों की लड़ाई लड़ने के लिए बुड्ढा खेड़ा की समस्त महिला कार्यकर्ताओं वार्तालाप कर शासन द्वारा पट्टे का निराकरण एवं साफ सफाई से संबंधित चर्चाएं हुई इस बैठक में रुकमणी नाथ राधाबाई रजक हेमलता रजक निशा जयसवाल मनीषा सेवानी अंजलि लक्ष्मी बाई कुशवाह किरण विश्वकर्मा गुड़िया जैसा कृष्णा रजक पूनम बंसल गायत्री कुशवाह भावना नागर ममता विश्वकर्मा शीला पाल एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment