AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- हमारा 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करना लक्ष्य - विधायक कृष्णा गौर
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा चलो बस्ती की ओर कार्यकम हुआ आयोजित निखिलेश मिश्राभोपाल। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने गोविंदपुरा विधानसभा मिसरोद मंडल में जिला भोपाल द्वारा आओ चलें बस्ती की ओर कार्यक्रम में गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य हमें दिया है। कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत बनाकर पार्टी के लक्ष्य को पूरा करना है।पार्टी के जिला संयोजक निखिलेश मिश्रा ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ केंद्र एवं प्रदेश की जनहितैषी योजनाओं के साथ ही लाडली बहना योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।इस दौरान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आशुतोष तिवारी, जिला संयोजक निखिलेश मिश्रा, वार्ड 54 पार्षद एमआईसी मेंबर जिले के उपाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, वार्ड 55 की पार्षद अर्चना परमार, भाजपा वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह परमार, गोविंदपुरा विधानसभा प्रभारी दीपक दुबे, सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर, मंडल संयोजक सुरेश सरकार, दक्षिण पश्चिम सह विधानसभा प्रभारी नवीन रजक, सोनू पाटिल और वडी सख्या में माताए, बहनें एव कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment