AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव का आयोजन.....
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं बंसल टोनऑप हेल्थ एंड फिटनेस के द्वारा केम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बंसल गु्रप से एसण्एसण् दुबेए एचण्आरण् हेडए रुचि सोनीए नेचुरोपेथी एवं योगिक साइंस हेड एवं मालविका तिवारीए डायटेटिक्स हेड द्वारा क्लीनिकल न्यूट्रीशन की छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। इस ड्राइव में महाविद्यालय की क्लीनीकल न्यूट्रीशन विभाग की 15 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं विभाग की समस्त छात्राएं उपस्थित थीं। यह इंटरव्यू विभिन्न पदों जैसे डायटिशियनए कंटेंट राईटिंगए मार्केटिंग आदि के लिए किये गये। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयारी कर सफलता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अवसरों का लाभ लेकर अपना आत्मविश्वास बनायें रखें। महाविद्यालय प्रबंधन ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेलए क्लीनीकल न्यूट्रीशन विभाग एवं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment