AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा का हुआ पाठ....
संत हिरदाराम नगर संत नगर सैनिक कालोनी नुक्कड वाली माता मंदिर प्रागण में अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हुजूर विधानसभा 51 हजार हनुमान चालीसा संकल्प के साथ सैनिक कालोनी नुक्कड वाली माता मंदिर पर शुभारंभ किया गया। सभी श्रद्वालुओं ने मिलकर संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया।
मां कंकाली बचाओ गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि संकल्प के साथ समस्त हुजूर क्षेत्र में प्रति शनिवार एवं मंगलवार को जो 51,000 हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है उसको लेकर संत नगर के हनुमान महाराज के प्रमुख मंदिरो के पूजारी द्वारा एक साथ शाम को 6 से 8 बजे के बीच में गौत्र संकल्प के साथ अपने-अपने मंदिर के पूजारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम मे आचार्य पं रवि पटेरिया ने कहा कि संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ के बाद आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
0 Comments:
Post a Comment