AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- क्लीनिकल न्युट्रीशन की छात्राओं ने अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.....
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की क्लीनिकल न्युट्रीशन विभाग की छात्राओं ने एमपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटीए ट्रेवल एंड टूरिज्म स्ट्डीस द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन पोस्टर मेकिंग तथा फूड डिस्पले कॉम्पेटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया महाविद्यालय की जैनब हुसैन तथा जयश्री भुसारेए बीएससी द्वितीय वर्ष ने भारत के विभिन्न प्रान्त के मुख्य भोज्य पदार्थों को प्रदर्शित करता हुआ पोस्टर बनाया जिस पर वास्तविक खाद्य पदार्थों को चिपकाकर सजीव रूप दिया। इसी प्रकार फूड डिस्प्ले की प्रतियोगी मैमूना व इफरा परवीनए बीएससी प्रथम वर्ष ने भारत की अनेकता में एकता की भावना को थाली में प्रदर्शित किया। इसी प्रतियोगिता में एमएससी की छात्राओं हुमेरा मेहबूब एवं सलोनी थारानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सहायक प्राध्यापक बबीता गोस्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विभिन्न महाविद्यालयों की 35 टीमों ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने विजेताओं को बधाई देते हुए विभाग के कार्यों की सराहना की।
0 Comments:
Post a Comment