AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महाराणा प्रताप स्टेडियम हरिहर नगर फंदा में HPL विधायक कप का भव्य शुभारंभ....
हरिहर नगर फंदा में जनपद अध्यक्ष फंदा एवं भाजपा युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष भोपाल ग्रामीण प्रमोद राजपूत के द्वारा आयोजित HPL विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गयाइस अवसर पर विधायक रामेश्वर ने युवाओं संबोधित करते हुए कहा की खेलों के माध्यम से युवाओं को शारीरिक ओर मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हे इसलिए विधायक ने क्षेत्र खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए ग्राम फंदा स्थिति आयोजन स्थल महाराणा प्रताप स्टेडियम को ओर सर्व सुविधा युक्त बनाने का कहा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा साथियों को ओर नए नए आयाम पाने के अवसर मिले ! क्रिकेट,बोलीबाल,कबड्डी,खोखों ये हमारे पारंपरिक खेल हे ओर गाँव से जिसकी शुरुआत होती हे ओर आज ये खेल विश्व के बड़े मैदान पर खेले जाते हे इस प्रकार के आयोजनो से जुड़ कर युवा कई बड़े मंचो पर अपनी प्रतिभा दिखा कर गाँव प्रदेश का ओर देश का नाम रोशन कर रहे हे इस अवसर पर विधायक जी ने आयोजन कर्ता सभी साथियों को सभी टीमों के खिलाड़ियों को उपस्थित सेकडो कार्यकार्याओं को बधाई शुभकामनाएँ दी ओर फ़िट युवा हिट युवा” नारा दिया !कार्यक्रम के संयोजक सत्यनारायण शर्मा ने उपस्थित सभी वरिष्ठ जन सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया ओर बधाई शुभकामनाएँ दी
0 Comments:
Post a Comment