AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राऐं मेरिट लिस्ट में अव्वल....
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट की छात्राओं ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम पुनः गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में संस्थान की MBA छात्रा निकिता विधानी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा MBA इंटीग्रेटेड 2021 मेरिट लिस्ट में दामिनी ठाकुर ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कियाए शालू वरलानी ने द्वितीय स्थान एवं सेहर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। MBA इंटीग्रेटेड 2022 की मेरिट लिस्ट में अन्वी जैन को प्रथम स्थानए हिना राजदेव को द्वितीय स्थान एवं हिमांशी बब्बर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के लिए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी डायरेक्टर डॉक्टर आशीष ठाकुर एवं सभी शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment