AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं का सुयश
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से संचालित संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने नेशनल बिजनेस प्लान कॉम्पटीशन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च देवास द्वारा आयोजित नेशनल बिजनेस प्लान कॉम्पटीशन में विभिन्न प्रबंध संस्थानों से प्रतिभागी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने अपने बिजनेस प्लान को प्रस्तुत किया। संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने अपने बिजनेस प्लान को प्रस्तुत किया एवं निर्णायकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत रूप से उत्तर दिया। एम. बी. ए. इंटीग्रेटेड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं वेदिका अग्रवाल, शिवांगी गर्ग, कृतिका विश्नोई एवं संस्कृति पाठक की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इनके बिजनेस प्लान 'मेडी फूड' को निर्णायक मंडल एवं आयोजकों ने सराहा एवं शुभकामनाएं दी। द्वितीय पुरस्कार एम. बी. ए. इंटीग्रेटेड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं महक गोलानी, इशिका पंजवानी, हर्षिता आडवाणी, टीना गिरोटिया एवं प्रियंका लालवानी को दिया गया। इनके बिजनेस प्लान 'बचपन से पचपन' की प्रतिभागियों एवं निर्णायकों ने प्रशंसा की। संस्थान की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बिजनेस प्लान व्यावसायिक बिजनेस प्लान न होकर सोशल बिजनेस प्लान थे जिनमें समाज सेवा को प्राथमिकता दी गई थी। इसी भावना को सभी ने मुक्त कंठ से सराहा। इसके अलावा सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में आयोजित बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में भी संस्थान की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बिजनेस प्लान प्रतियोगिता के लिए छात्राएं कुछ महीनों से विशेष तैयारियां कर रही थी, जिसमें वे अपने शिक्षकों से मिलकर समय-समय पर मार्गदर्शन ले रही थी। संस्था के डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने बताया कि संस्थान की छात्राओं की लगन एवं मेहनत को जब शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता है, तो वे चहुं ओर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करती हैं। चाहे वो विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी की गयी मेरिट लिस्ट में अव्वल स्थान पाना हो या देश के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आयोजित नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करना हो, ये सभी संभव हुआ है परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के द्वारा बताए गए संस्कारों एवं नैतिक मूल्यों की वजह से, जो महिला सशक्तिकरण को सही मायने में दर्शाते हैं। संस्थान की छात्राओं की ऐसी अनेक उपलब्धियां है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया है और परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के द्वारा दिए गए संस्कारों को सही मायने में सार्थक साबित किया है। इन सभी उपलब्धियों का श्रेय जाता है संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हीरो ज्ञानचंदानी जी को जिनके अथक प्रयासों की वजह से संस्थान निरंतर सफलता के लिए प्रतिबद्ध है। छात्राओं की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा दिया गया, जिसके लिए श्री हीरो ज्ञानचंदानी जी और डॉ. आशीष ठाकुर ने उन्हें और छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment