728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- निगम की लापरवाही से लग रही आदमपुर छावनी कचरा खंती में आग- विष्णु विश्वकर्मा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- निगम की लापरवाही से लग रही आदमपुर छावनी कचरा खंती में आग- विष्णु विश्वकर्मा 

भोपाल। रायसेन रोड के आदमपुर छावनी गांव स्थित कचरा खंती में एक बार फिर से आग लग गई कचरे में लगी आग बढ़ने से आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया और रहवासी दहशत में आ गए। कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने बार बार हो रही आगजनी पर चिंता जताते हुए इस घटना को निगम की लापरवाही बरतने का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जहां कचरा खंती में आग लगी हो, इसके पहले भी कई बार आग लग चुकी है। यदि समय रहते कोई पुख्ता व्यवस्था ना की गई तो यह आग किसी भी दिन विकराल रूप ले लेगी और क्षेत्र के लिए बड़ी हानि का कारण बन जाएगी। भोपाल नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि रहवासी क्षेत्र के बीच असुरक्षित कचरा खंती एक बड़ी समस्या है, और कचरे में बार बार लगने वाली आग इस खतरे को कई गुना बढ़ा रही है। गर्मी के मौसम में यदि आगजनी हो जाये तो तेज हवाओं के चलते आसपास के बड़े इलाके में आग फैलने का खतरा भी बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने निगम को तय समय सीमा में क्षेत्रवासियों की जान माल की सुरक्षा के बंदोबस्त करने की मांग की, ऐसा न होने की स्थिति में हज़ारों ग्रामीणों को साथ लेकर चक्काजाम किया जाएगा।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- निगम की लापरवाही से लग रही आदमपुर छावनी कचरा खंती में आग- विष्णु विश्वकर्मा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com