AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लक्षमीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित सभी विद्यालयों का सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
सभी अव्वल आने वाले बच्चों को संस्था ने दी बधाई परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीेदवी विक्योमल शर्राफ उ. मा. विद्यालय, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल, एल.वी.एस प्ले गु्रप स्कूल एवं वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल सभी विद्यालयों का सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम आज 01 अप्रैल 2023 को घोषित किया गया। सभी सफल विद्यार्थियों को श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी एवं संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी, विद्यालय की प्राचार्य ने सफलता की बधाई दी। कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा के.जी.-II तक विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये विघार्थियों को पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया। सभी विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा एवं कक्षा नवीं एवं ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।समस्त सफल हुए छात्रों को संस्था व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा तीसरी से बारहवीं तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये छात्र-छात्राओं को विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।संस्था द्वारा सभी अभिभावकगणों को विद्यालय की गर्मियों की छुट्टी में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया है इसकी जानकारी दी गई। संस्था ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी पूरे वर्ष भर में की गई मेहनत के लिए बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
0 Comments:
Post a Comment