AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एस.एच.आई.एम. में पेरेंटिंग सत्र का सफल आयोजन....
स्पेशल ट्रेनिंग "रूपांतरण" के बैनर तले संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में एम.बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर और एम.बी.ए. इंटीग्रेटेड आठवे सेमेस्टर की छात्राओं के माता-पिता को मार्गदर्शन करने के लिए एक सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र का उद्देश्य छात्राओं के पेरेंट्स से उनकी प्रगति के बारे में बात करना था। इस सत्र में छात्राओं के करियर का दायरा बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा किये गए प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। सत्र में काउंसलिंग एक्सपर्ट एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. रीना राजपूत ने पेरेंट्स से आव्हान किया कि अपनी बेटी के सम्पूर्ण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसरों के लिए अपनी बेटी को तैयार करें ताकि वो अपनी सर्वांगीण प्रगति के नए अध्याय लिख सके। उन्होंने कहा कि संस्कार जीवन के आधार हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी सिखाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पेरेंट्स अपने बच्चे को अनुभव के माध्यम से सीखने में मदद करें एवं कहा कि वे सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए अपनी बेटी के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहें। माता-पिता को बच्चों की राय का सम्मान करना चाहिए और एक सीधा संवाद विकसित करना चाहिए। सत्र के प्रारंभिक उद्बोधन में संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने अपनी बेटियों की सफलता की यात्रा साझा करते हुए पेरेंट्स को प्रोत्साहित किया। इस सत्र में 170 से ज्यादा पेरेंट्स ने हिस्सा लिया, जिन्हे एक नए आयाम का बोध हुआ एवं उन्होंने अपनी बेटी को प्रगति के लिए नयी दिशा दिखाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।
0 Comments:
Post a Comment