AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 05 से 11 मार्च तक आयोजन
सत्य सनातन धर्म की जय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 05 से 11 मार्च तक आयोजक श्री बांके बिहारी सेवा समिति संत नगर द्वारा जिसमें कान्हा कौशिक वृंदावन धाम से आज तृतीय दिवस के अवसर परकृष्ण लीला का वर्णन और आचार्य के प्रवचन सुनने तथा महाआरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आचार्य आपका हाथ सदा हमारे सर पर बना रहे प्रभु आपकी वाणी से पुरी संत नगरी पवन हो गई है कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के प्रमुख विशाल पुरोहित कथा संरक्षक राम बंसल हीरो हिन्दू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार कथा की आयोजक अग्रवाल अजय चक्रवर्ती पंडित प्रमोद चौबे धीरज विश्वकर्मा जगदीश नगर राजू वर्मा साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रकाश मीणा राजकुमार दादवानी रवि लालवानी आदि भक्तजन उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment