728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- चेतीचांद पर्व को लेकर संत नगर में बैठक 30 मार्च को निकलने वाली धर्मयात्रा की तैयारियों पर चर्चा....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- चेतीचांद पर्व को लेकर संत नगर में बैठक 30 मार्च को निकलने वाली धर्मयात्रा की तैयारियों पर चर्चा....

संत हिरदाराम नगर में भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव चेतीचांद के अवसर पर 30 मार्च को निकलने वाली धर्मयात्रा को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सिंधु समाज भवन में किया गया। इस बैठक में समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक और मौजूद रहे बैठक में चेतीचांद की तैयारी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।


कार्यक्रम - पूज्य बहिराणा साहिब 30 मार्च 2025 रविवार शाम 4.00 बजे स्थान : लक्ष्मीदेवी विक्योमल सर्राफ हॉल, सिंधू समाज भवन संत हिरदाराम नगर गत वर्ष भव्य एवं ऐतिहासिक शोभा यात्रा की जोरदार कामयाबी के बाद

इस वर्ष भी सिंधू समाज द्वारा विशाल शोभा यात्रा 30 मार्च 2025 रविवार, शाम 5.30 बजे सिंधू समाज भवन से प्रारंभ होगी अंतरराष्ट्रीय लोक गायक कलाकार जतिन उदासी भव्य सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 मार्च 2025 सोमवार (रात्रि 9.00 बजे) स्थान : दशहरा मैदान हाई स्कूल

(शहीद हेमू कालाणी स्टेडियम) संत हिरदाराम नगर किया जाएगा चेटीचंड महोत्सव धर्मयात्रा के संयोजक कन्हैयालाल ईसरानी, विष्णु ज्ञानी, हीरो ज्ञानचंदानी, मोहनलाल चांदनी, हरीश मेहरचांदनी, भारत आसवानी, पुरुषोत्तम हरचंदानी, करण आसमानी, दिनेश वाधवानी, नरेंद्र लालवानी, मूलचंद विधानी, सुरेश अजवानी, नरेश तोलानी, चंद्र प्रकाश इसरानी चंदू भैया, कमल विधानी, मुकेश महाराज, हीरो हिंदू, मधु चंदवानी, हरीश बिलवानी, सिटी चांदनी  सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- चेतीचांद पर्व को लेकर संत नगर में बैठक 30 मार्च को निकलने वाली धर्मयात्रा की तैयारियों पर चर्चा.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com