AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बड़े हर्षोल्लास के साथ रंगपंचमी पर हुआ रंगों का मिलन.....
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार राष्ट्रीय महासचिव कुणाल चौधरी ने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली इस मौके पर भोपाल ग्रामीण एवं रायसेन जिले से आए ढोल नगाड़ी की टीम ने गाजे बाजे के साथ लगातार रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा! पूरे कार्यकर्ता निरंतर रंगों से होली खेलते रहे और संगीत का लुफ्त उठाते हुए ! आज यह मोहब्बत के पैगाम की होली थी! प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली दिनांक 19 मार्च दिन बुधवार को *रंग पंचमी* के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास D-13, 74 बंगला पर सभी ने""मोहब्बत की होली""
0 Comments:
Post a Comment