728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- उत्साह उमंग व मस्ती भरे माहौल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- उत्साह उमंग व मस्ती भरे माहौल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लालघाटी स्थित प्लेओटल इन्न एरिया में वोमेंस विंग, प्लेओटल एवं एसडीएफ़सी ड्रीम इवेंट द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।इस विशेष अवसर पर समाज सेविका डाली शर्मा
भी विशेष रूप से मुख्य अथिति के रूप में उपास्थित रही, उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस पर बधाइयाँ प्रेषित की, इस अवसर पर उन्होंने संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डालिमा पारवानी, इंटरनेशन मेकअप आर्टिस्ट रचना शेवानी को सम्मानित की किया। महिला दिवस पर आयोजितसम्मान की इस बेला में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भूमि राजवानी, भक्ति माखीजा, प्रिया साधवानी, मेधा रेशमवाला, आरजे अनादि, आरजे गीत को भी विशेष रूप से समानित किया गया। महिलाओं ने इस आयोजन में फ़ैशन शो, रेड कारपेट वॉक, डांस वर्क शॉप, लाइव म्यूजिक, डी. जे, गेम्स के साथ फुल ऑन उत्साह व् उमंग के इंजॉय कर इस दिन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर भूमि, उषा, रिद्धि पूनम. साक्षी मनवानी, अंकिता मनचंदा, दीपा रवि आनंद, ऋचा तेजवानी सहित सकड़ो की संख्या में महिलायें उपस्थित हुई थी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- उत्साह उमंग व मस्ती भरे माहौल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com