AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- ओल्ड डेयरी फार्म मे चल रही संगीतमय श्री मद भागवत कथा के पंचम दिवस पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा सम्मलित हुए...
ओल्ड डेयरी फार्म मे चल रही संगीतमय श्री मद भागवत कथा के पंचम दिवस पर हुजूर के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा सम्मलित हुए और व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया आज पूज्य कान्हा कौशिक महाराज ने गिरिराज का पूजन करवाया जहा हजारों माता बहनों ने गिरिराज का पूजन किया एवं कथा मे छप्पन भोग का भोग भी लगाया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा राम बंसल चन्द्र प्रकाश इसरानी मंडल अध्यक्ष मनीष बागवानी कुसुम चतुर्वेदी विशेष उपस्थित रहे आयोजकबांके बिहारी सेवा समिति संयोजक अजय चक्रवर्ती राजकुमार अग्रवाल गणेश राजपूत जगदीश नागर राजू वर्मा राजा राम वर्मा गुड्डू मेहरा प्रमोद चौबे नरेश यादव राजेंद्र श्रीवास्तव शेखर वर्मा कविराज गुप्ता हेमंत उपाध्याय मनीष उपाध्याय पंकज राउत TP मारण हरीश आसेरी हेमाननी एवं समिति के सभी साथी उपस्थित रहे समिति के प्रवक्ता धीरज विश्वकर्मा ने बताया कथा का विश्राम 11 मार्च को किया जाएगा राधे राधे
0 Comments:
Post a Comment