AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बड़े ही धूमधाम से निकली कलश यात्रा कथा स्थल पर यात्रा का समापन हुआ....
संत नगर के ओल्ड डेरी फार्म ग्राउंड पर बुधवार से साथ दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई 11 मार्च तक चलने वाली कथा का आयोजन राधे-राधे बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है व्यास पीठ से कान्हा कौशिक वृंदावन श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करेंगे कथा स्थल पर यात्रा का समापन हुआ कथा में पीले वस्त्र धारण किए हुए महिला सर पर कलश रखे चल रही थी व्यासपीठ से कान्हा कौशिक जी ने कहा कि सत्संग के श्रवण का अवसर सौभाग्य शालियों को मिलता है कथा श्रावण मात्र से मानव जीवन को फल प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और उनके वात्सल्य प्रेम सुनने को मिलेगा साथ ही समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने औरअच्छे कामों के प्रति प्रेरित होगा कथा स्थल पर भजनों पर श्रद्धालु जमके थरके कथा में कथा संरक्षक राम बंसल हिंदू सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार कथा आयोजक राजकुमार अग्रवाल अजय चक्रवर्ती धीरज विश्वकर्मा पंडित प्रमोद चौबे जगदीश नगर राजू वर्मा हरीश असरी गणेश राजपूत हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी रवि लालवानी राजकुमार दादवानी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment