728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय मे प्रतिभा अलंकरण समारोह सम्पन्न

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय मे प्रतिभा अलंकरण समारोह सम्पन्न

साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय मे आज दिनांक 22 ध्3ध् 2025 को प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थी उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश हि॑गोरानीए हीरो ज्ञानचंदानी व भगवान दास सबनानी विधायक भोपाल ए मथुरा प्रसाद एडिशनल डायरेक्टर नर्मदापुरम की गौरवमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ

सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई । तदुपरांत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। साधु वासवानी शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष दयालदास डेटानी एवं महासचिव राजेन्द्र मनवानी व कोषाध्यक्ष दिनेश वासवानीए प्राचार्य डॉ० एण्केण् सिंह द्वारा फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । साधु वासवानी महाविद्यालय के अध्यक्ष दयालदास डेटानी द्वारा स्वागत भाषण दिया गयाए जिसमें उन्होने अतिथियों का स्वागत किया। महासचिव राजेन्द्र मनवानी द्वारा महाविद्यालय की प्रगति को विस्तार से बताया तथा विद्यार्थी हित में अपने अनुभव साझा किए। प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । जिसमें महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमए गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि के रूप में नरेश ज्ञानचंदानी एडॉ गोपी बजाज ने वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम की शुभकामनाएँदी । व अपने संबोधन में महाविद्यालय की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होने इस महाविद्यालय को छोटे स्तर से विस्तार लेते हुए देखा है। इस तरक्की को देख कर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की तथा एनण्सीण्सी के अनुशासित केडिट्स व छैै वॉलेंटियर की कार्य कुशलता की सराहना कीए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं गुरुजनो की योग्यता एवं कर्मठता से ही महाविद्यालय ने ये ऊँचाई हासिल की । उन्होने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।मान नीय् भगवान दास इसरानी जी ने छात्रों के उत्साह धैर्य एवं अनुशासन की प्रशंसा की साथ ही एनण् सीण्सीण् केडट्स का उत्साह वर्धन किया तथा मंत्री जी ने अपना अमूल्य समय देकर हमें अनुग्रहित किया तथा आभार प्रदर्शित किया। साधु वासवानी एज्यूकेशल सोसयटी के पदाधिकारीयों द्वारा मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं विशेष अतिथियों का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। अथिति द्वारा महाविद्यालय के ठमेज जनकमदज का ।तक कुमारी शिवानी आरडीसी परेड के लिए दिया गया । तत्पश्चात शैक्षणिक स्तर पर मेरिट में आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों में अंताक्षरीए क्विजए वादविवादए रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।एनण्सीण्सी में ठमेज ब्ंकमज कुमारी शिवानी आरडीसी परेड के लिए को एवं एनण्एसण्एसण् में अमन अहिरवार को दिया गया । चवतजे में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमें शॉटपुटए बेडमेंटिनए शतरंजए दौडए टेबिल टेनिस में छात्र.छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र.छात्राओं को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।अंत में कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो० डॉण् सुप्रिया दास रसायन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में साधु वासवानी एज्यूकेशनल सोसायटी के पदाधिकारी तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकए कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। साधु वासवानी एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा पुरस्कृत छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

                                           



        



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय मे प्रतिभा अलंकरण समारोह सम्पन्न Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com