AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रंग पंचमी पर बजरंग दल ने निकाला चल समारोह.....
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संत नगर द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर चल समारोह का आयोजन किया गया,जो कि संत नगर बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ एवम आदर्श मार्ग से होते हुए,आरा मशीन रोड से कालका मंदिर पर इस कार्यक्रम का समापन हुआ,जिसमें डीजे की ध्वनि पर भजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल उड़ाकर नृत्य करके उत्सव मनाया,टैंकर से पानी का छिड़काव किया गया, सभी ने नृत्य करते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए कार्यक्रम को कालका चौराहे पर संपन्न किया।कार्यक्रम में भोपाल विभाग सह धर्म प्रसार प्रमुख जीतू कटारिया,जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर,प्रखंड अध्यक्ष त्रिलोक भाऊ,प्रखंड संयोजक करण नागर,प्रखंड मंत्री युवराज मीना,करण राजोरिया,जिला के राजेश ठाकुर,मनीष जीतू हेमनानी,प्रखंड के,विक्रम मीणा,लखन विश्वकर्मा,रवि मराठा,देवी सिंह,भूपेंद्र भार्गव,जिला संयोजक गजेंद्र चौहान,जिला के दयाराम मेहर, गम्मु मेहरा,अमित मीना,रवि मेहर,मिथुन यादव,धर्मेंद्र यादव,रोहित शर्मा,लोकेश यादव,सतीश यादव, संदीप पचोरी रोहित मल्होत्रा, साहित्य प्रखंड खंड इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment