AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- होली के रंग बालाजी महाराज जी के संग 15 मार्च को गुल एवं गुलाल से खेली जाएगी होली
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक 15 मार्च दिन शनिवार प्रातः 11 बजे भारतीय सिंधु सभा संत हिरदाराम नगर में बजरंग सेना समिति के महासचिव गुरदास रामचंदानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हनुमान महाराज जी के 12 नाम का हवन समिति अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग के सानिध्य में किया जाएगा हवन के बाद हनुमान महाराज जी की आरती की जाएगी एवं ‘‘होली के रंग बालाजी महाराज जी के संग’’ गुल एवं गुलाल से होली खेली जाएगी। कार्यक्रम के अंत में हथप्रसादी एवं भांग वितरण की जाएगी एवं गुरदास रामचंदानी को जन्मदिन के उपलक्ष्य में हार फूल मालाओ से स्वागत कर बधाईयां दी जाएगी। कार्यक्रम में बजरंग सेना समिति के समस्त पदाधिकारीगण रामचंदानी को जन्मदिन की बधाईया देगे।
0 Comments:
Post a Comment