AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी गीत, संगीत व संस्कृति की झलक मिलेगी विक्रमादित्य महोत्सव को लेकर समिति की हुई बैठक
भोपाल लुप्त होती सिंधी परम्परागत भगत, सिंधी छेज, पल्लव एवं बहिराणों साहिब की एक बार फिर झलक इस बार भी चार दिवसीय वीर विक्रमादित्य महोत्सव में देखने को मिलेगी। किशोर तेजवानी की अध्यक्षता में रविवार 2 मार्च को हुई विक्रमादित्य महोत्सव समिति की बैठक में 7 मार्च से प्रस्तावित समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। किशोर तेजवानी ने बताया कि 7 मार्च को स्व. प्रेमचंद तेजवानी, नारीमल नरियानी, रूपचंद रायचंदानी एवं नारी तनवानी की स्मृति में रात 9
बजे मोहनलाल एण्ड पार्टी उल्हासनगर की सिंधी भगत होगी, जबकि 8 मार्च को विधिवत शुभारंभ सुबह 10 बजे बहिराणा साहिब के साथ किया जाएगा जिसमें सांसद आलोक शर्मा मुख्य अतिथि होंगे जबकि विधायक रामेश्वर शर्मा अध्यक्षता करेंगे। किशोर तेजवानी के अलावा महोत्सव समिति के संरक्षक ईश्वरदास हिमथानी, सुरेश जसवानी, लख्मीचंद नरियानी, नरेश चोटरानी, मुख्य सलाहकार हीरो हिन्दू इसरानी, बसंत चेलानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चादंवानी, महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष मनोहर वीधानी, महासचिव जेठानंद मूलचंदानी, सचिव नंदलाल दादलानी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मोरंदानी, सह कोषाध्यक्ष भोजराज मोतियानी, मंदिर प्रभारी जानी मूलचंदानी, झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राज मनवानी, नानक दादलानी व घनश्याम लालवानी की उपस्थिति में हुई बैठक में किशोर तेजवानी ने बताया कि 8 मार्च को ही शाम 4.30 बजे सिंधी भगत के अलावा छेज का आयोजन किया गया है जबकि 8 मार्च को ही रात 8 बजे से झूलेलाल मंदिर सभागार में कोटा की प्रसिद्ध लक्ष्मीचदं म्यूजिकल पार्टी का सिंधी कार्यक्रम होगा। यह प्रोग्राम समाज सेवी खीमनदास आसवानी की स्मृति में किया जाएगा। 9 मार्च को शाम 5 बजे फिर मोहनलाल एण्ड पार्टी का सिंधी भक्ति कार्यक्रम होगा जबकि 10 मार्च को सुबह 10 बजे विश्व शांति, मानव कल्याण, सुख शांति एवं कारोबार में वृद्धि के लिए पल्लव व प्रार्थना के साथ चार दिनी महोत्सव का समापन्न किया जाएगा। समापन्न अवसर पर भोपाल दक्षिण-पश्चिम के भाजपा विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि होंगे।
0 Comments:
Post a Comment