728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साई बाबा मंदिर समिति द्वारा 17वै स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूम धाम से मनाया जाएगा...

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- साई बाबा मंदिर समिति द्वारा 17वै स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूम धाम से मनाया जाएगा...

संत हिरदाराम नगर के कैलाश नगर स्थित साई बाबा मंदिर समिति द्वारा 17वै स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूम धाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस समारोह निकलेगी सॉई बाबा की भव्य पालकी कार्यक्रम के आयोजक को लेकर आचार्य पंडित गंगाराम भार्गव जी ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साँई बाबा मंदिर साँई रेसिडेंसी कैलाश नगर में 12 मार्च मंदिर में संगीत में सुंदरकांड का पाठ किया गया है
वही 13 मार्च को भव्य पालकी निकाली जाएगी पालकी कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, पूर्व भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, वार्ड 2की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल होंगे कार्यक्रम के पश्चात शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम
की तैयारियों को लेकर आज मंदिर प्रांगण में साँई भक्तों के साथ बैठक आहूत की गई यहां सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक में प्रमोद तिवारी, संजय वाधवा,डॉ ए के सिंह, रवि मीणा, विकास खन्ना, एच आर सिंह , अभिषेक सिंह ,दिनेश मालवीय , टीकाराम पटेल, विपिन कुमार जैन , राघवेंद्र शर्मा, सज्जन सिंह राजपूत, पंडित ऐ के तिवारी, सहित बड़ी संख्या में बैठक में सांई भक्त मौजूद थे यहां बैठक के पश्चात आभार संजय वाधवा जी ने सांई भक्तों का प्रकट किया


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साई बाबा मंदिर समिति द्वारा 17वै स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूम धाम से मनाया जाएगा... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com