728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- उत्साह व उमंग के साथ दौड़ा भोपाल का सिंधी समाज, 2000 से अधिक लोग हुए शामिल

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- उत्साह व उमंग के साथ दौड़ा भोपाल का सिंधी समाज, 2000 से अधिक लोग हुए शामिल

सिंधी मेला समिति द्वारा भोपाल में पहली बार आयोजित सिंधी मैराथन मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओ ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश सिंधी मेला समिति की मैराथन, सबनानी व पंकज आडवाणी ने हरि झाड़ी दिखाकर किया रवानाभोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार सिंधी समाज की सबसे अग्रणी संस्था सिंधी मेला समिति द्वारा सिंधी मैराथन का आयोजन किया गया। रविवार 23 मार्च को इस मैराथन में करीब 2000 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुये, लोगों का उत्साह सड़कों पर देखते ही बना, भोपाल के लालघाटी स्थित सन् सिटी गार्डन

से शुरू हुई सिंधी मैराथन लालघाटी चौराहे से लेकर वीआईपी रोड होते हुये रनर्स वापस सनसिटी गार्डन फिनिश लाइन तक पहुंचें। मैराथन में रनर्स को मार्गदर्शन देने के लिए साईकिल पर सवार वॉलेंटियर्स रास्ता गाइड करते हुए चल रहे थे। सनसिटी से सुबह 7 बजे मैराथन शुरू हुई जिसे भाजपा के विधायक भगवानदास सबनानी व विश्व विजेता व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री, पद्मभूषण प्राप्त पंकज आडवाणी, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी जी ने भगवान झूलेलाल की पूजन करके इस सिंधी मैराथन को हरि झाड़ी दिखाकर किया रवाना किया।

साथ ही भोपाल के सिन्धी समाज के वरिष्ठ जन जयकिशन लालचंदानी, किशोर तनवानी, सी केवलरामानी आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि सिंधी मेला समिति द्वारा आज शहीद हेमू कालानी जी के जन्म दिवस पर इस नई पहल को सिंधी मैराथन के नाम से शुरू किया यह अपने आप में सिंधी मेला समिति के लिए गौरव का विषय है, आज यहाँ इतनी बड़ी तादाद में सिंधी समाज के युवाओं, महिलाओं व बच्चों ने इतने उत्साह से भाग लिया है जो कबीले तारीफ़ है। इस अवसर पर पंकज आडवाणी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ती है, साथ ही समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी, महासचिव नरेश तलरेजा और टीम को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। सिंधी मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले रनर्स को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


*सिंधी मैराथन के बीच जुम्बा वर्कशप ने बटोरी तालियां*


कार्यक्रम की शुरुआत जोश भर देने डी.जे कपिल सचदेवा के म्यूजिक से हुआ, इस दौरान विशाल फ़िटनेस व मुस्कान फिटनेस वर्कशॉप का भी 

फुल ऑन बॉडी में एनर्जी भर देना वाले जुम्बा सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, 

 जुम्बा वर्कशप को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। छोटे—छोटे बच्चे भी नाचते गाते इंजॉय करते दिखे।

कार्यक्रम के संयोजक कपिल भाटिया और सह संयोजक राम आसुदानी के साथ समिति के 50 से ज्यादा वालंटियर्स सीमा सबनानी, माया पंजवानी, कविता इसरानी, भारती ठाकुर,शकुन देवरख्यानी, मीना भागचंदानी, किरण बत्रा, पूजा भाटिया, भावना जगवानी, सिया आसुदानी, दिव्या दरयानी, रेखा कमल, दीपक राजानी, मोहित शेवानी, रवि आनंद, कविता चांदवानी, कमलेश चांदवानी, सुनील किंगरानी, सुनील मंगवानी, करन भागचंदानी, परमवीर चावला, हरीश मेंघानी,मोहित शेवानी आदि की लगातार मेहनत के कारण कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- उत्साह व उमंग के साथ दौड़ा भोपाल का सिंधी समाज, 2000 से अधिक लोग हुए शामिल Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com