AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हिंदू एकता शोभायात्रा के निमित्त आयोजित बैठक....
जय मां भवानी हिंदू संगठन रजि. भोपाल मध्य प्रदेश दौरा आयोजित आज मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हिंदू एकता शोभायात्रा के निमित्त आयोजित बैठक साईं सेलिब्रेशन गार्डन शिखर गार्डन के पास संत नगर में रखी गईजिसमें जय मां भवानी हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु हिंदू कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहां की पहले मुगल फिर अंग्रेज अब हिंदू किसी के गुलाम नहीं है आज का हिंदू शक्तिशाली है वह खुद की सुरक्षा स्वयं करना जानता है अब हिंदू जाग चुका है साथ जय मां भवानी हिंदू संगठन संत नगर के प्रमुख हिंदू सम्राट हीरो हिन्दू महेश आहूजा ओम हिंदू आकाश हिंदू नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी नवीन भोजवानी राजकुमार दादवानी रवि लालवानी समीर राजानी नरेंद्र तहिलयानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment