AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- कुसुम विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने सूने मकान में सोने चांदी के आभूषण, नगदी उड़ा ले गए...
कुसुम विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने एक सूने मकान में महज 20 मिनट में ₹4 लाख कीमती की सोने चांदी के आभूषण, नगदी उड़ा ले गए, ग्राम छीर में स्थित कुसुम विहार कॉलोनी में रहने वाले छिंदली निवासी आर के पटेल जल संसाधन विभाग के रिटायर अधिकारी के घर में उस समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जब वह बाहर का गेट में ताला लगाकर करीब 2:30 बजे पत्नी को लेने के लिए मानिकचंद्र चौराहे पर गये थे। जब लौट कर आए तो गेट का ताला खोला और अंदर देखा तो घर की अलमारी के लांकर खुले था और सामान बिखरा पड़ा था, लांकर में रखे सोने चांदी के जेवरात गायब थे, जिसमें सोने की पांच तोले की जेवर, जिसमें झुमकी एक जोड़ी सोने की ,दो अंगूठी कान के टॉप्स ,एक पांचाली और 22 मोती, चांदी के बड़ी पायल एक जोड़ी, छोटी पायल एक जोड़ी और 8-10 हजार नगदी रखे हुए थे, जो चोर, चुरा कर ले गए,घटना की सूचना तुरंत उन्होंने पुलिस थाना देवरी में दी।सूचना मिलने के बाद रात्रि करीब 7 से 8 बजे के बीच देवरी पुलिस ने डॉग स्क्वाड से सर्चिंग की एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा चोरी गए सामान के खाली बॉक्सो की सूक्ष्मता से जांच की और फिंगर लिए। थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि करीब ढाई लाख के जेवरात की चोरी होने के अनुमान है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है।20 मिनट में दिया चोरी की घटना को अंजाम-फरियादी आर पटेल ने बताया कि वह गेट पर ताला लगा कर गए थे और चोरों ने गेट के ऊपर वाले हिस्से में से फांदकर अंदर चले गए अंदर दरवाजे में ताला नहीं लगा था, जिस कमरे में अलमारी पेटियां रखी हुई थी, चोरों ने लांकर को खोलकर उसमें रखे जेवरात को चुराए और 15 और 20 मिनट के अंतराल से चोरी करके रफू चक्कर हो गए, उनके मकान के आसपास उनके परिवार के भाइयों के मकान लगे हुए हैं लेकिन किसी को चोरी की घटना का पता नहीं चला, जब वह पत्नी को लेकर घर में अंदर गए तो उनका सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात गायब थे।
0 Comments:
Post a Comment