728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में "एआई और मार्केटिंग प्रोडक्ट अलाइनमेंट" पर सत्र का आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में "एआई और मार्केटिंग प्रोडक्ट अलाइनमेंट" पर सत्र का आयोजन

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में आईआईसी और ई-सेल ने इनोवेशन फॉर बिजनेस फिट के तहत "एआई और मार्केटिंग प्रोडक्ट अलाइनमेंट"  पर एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया, जिसमें गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में जीव सेवा संस्थान के सचिव  महेश दयारामानी,
  शहीद हेमू कालानी सोसाइटी के उपाध्यक्ष  हीरो ज्ञानचंदानी, संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज़ के प्राचार्य डॉ. अंकेश सिंह,  संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट  के निदेशक डॉ. आशीष ठाकुर,  संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ महेश दयारामानी के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य वक्ता ललित दीपक रुपानी का परिचय देते हुए उनकी विशेषज्ञता पर प्रकाश डाला। ललित जो कि न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क सिटी में एआई प्रोडक्ट मैनेजर

हैं, उन्होंने एआई और प्रोडक्ट मार्केटिंग के मूल सिद्धांतों पर चर्चा की और प्रोडक्ट-मार्केट फिट को समझने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने समस्याओं को हल करने की प्रमुख रणनीतियों, जैसे डबल डायमंड और डेल्टा 4 फ्रेमवर्क पर जानकारी साझा की और छात्रों को अनिश्चित परिस्थितियों में सफलता पाने हेतु सहनशीलता और दृढ़ता विकसित करने के लिए प्रेरित किया। ब्लैक स्वान थ्योरी का उल्लेख करते हुए उन्होंने अप्रत्याशित चुनौतियों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।सत्र का समापन ज्ञानवर्धक चर्चा के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को एआई, उत्पाद विकास और विपणन रणनीतियों के क्षेत्र में नवीन दृष्टिकोण प्राप्त हुआ। अंत में, डॉ. डालिमा पारवानी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को इस सफल आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में "एआई और मार्केटिंग प्रोडक्ट अलाइनमेंट" पर सत्र का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com