AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गुलाल एवं अबीर से किया जाएगा शिवअभिषेक....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि थानेश्वर मंदिर संत हिरदाराम नगर में भोले बाबा का गुलाल एवं अबीर से अभिषेक किया जाएगा। समिति अर्चक पुरोहित पं0 राजकुमार गर्ग ने बताया कि अबीर और गुलाल से अभिषेक करने से सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है ऐसा माना जाता है ये दोनों ही सौभाग्य द्रव्य हैं अबीर का इस्तेमाल पूजा.पाठ त्योहारों और विवाह समारोहों में किया जाता है। इस अवसर पर समिति के समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहेगे।
0 Comments:
Post a Comment