AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लोहा मंडी को मास्टर प्लान प्रारूप 2047 में प्रस्तावित करने के विषय में...
लोहा व्यवसायी एवं निर्माता संघ भोपाल के अध्यक्ष बलदेव खेमानी ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सांसद आलोक शर्मा जी से लोहा मंडी को मास्टर प्लान प्रारूप 2047 में प्रस्तावित करने के विषय में भेट कर विस्तारपूर्वक चर्चा की उनके द्वारा बताया गया की संस्था 1996 से लोहा मंडी के लिए प्रयासरत है व उन्होंने मास्टर प्लान 2005, मास्टर प्लान प्रारूप 2021 एवं मास्टर प्लान प्रारूप 2031 का उल्लेख करते हुए बताया की सभी प्रारूपों में लोहा मंडी को मध्यक्षेत्र से यातायात नगर में स्थान्तरित होना प्रस्तावित किया गया था वर्तमान में भोपाल मास्टर प्लान प्लान प्रारूप 2047 में राजधानी को मेट्रोपोलियन सिटी के रूप में विकसित किया जाना है ऐसे में लोहा मंडी को यातायात नगर के समीप प्रस्तावित किया जाना उचित होगा जिससे नो एंट्री से परेशान लोहा व्यवसायी जो दिन रात दुकाने खोलकर अपना व्यापार कर रहे है जो की मानवीय आधार पर भी सही नहीं है उन्हें राहत मिलेगी इससे शहर में भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा व भारी वाहन के प्रवेश न होने से यातायात में भी सुगमता रहेगी लोहा मंडी को यदि यातायात नगर के समीप प्रस्तावित किया जाता है तो शासन को इससे राजस्व में व व्यापारियों को अपने व्यापार में अभूतपूर्व वृद्धि करने का अवसर प्राप्त होगा इस अवसर पर अध्यक्ष बलदेव खेमानी रिजवान भाई नरेश चोटरानी मुकेश पेशवानी नारायण खेमानी अब्दुल अजीज राहुल जैन आदि उपस्थित हुए।
0 Comments:
Post a Comment