AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई
राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई बैठक में बैरागढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि और प्रेमपूर्वक होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए, सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए जबरजस्ती रंग नहीं डाले,नमाज पढ़ने वाले सतर्क रहे, ताकि विवाद नहीं हो समय में बजाए जाएंगे डीजे इसके बाद डीजे पर प्रतिबंध डीजे बजाते पकड़ाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनाये. अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. होली के पहले शराब को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. शराब बेचने व पीने वाली को चिह्नित कर के होली के पहले कार्रवाई कर दी जायेगी ताकि होली में विवाद पैदा न हो सके...
0 Comments:
Post a Comment