AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही इसके मौके पर बड़ी जिम्मेदारी हीरो हिन्दू को .....
संत हिरदाराम नगर में झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही इसके मौके पर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए हीरो हिन्दू को सांस्कृतिक सचिव एवं गुरुजनों का जिमा देते हुए शोभायात्रा में जिम्मेदारी निभाएंगे कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल ईसरानी ने आज घोषणा की हीरो हिंदू धर्म यात्रा चेतीचंद पर्व को लेकर संत हिरदाराम नगर के मिनी मार्केट से होते हुए मुख मार्ग होकर नगर भ्रमण करेगी जिसमें भगवान झूलेलाल की झांकी, एवं भगवान श्री राम लाल के साथ हनुमान जी महाराज की झांकी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा श्रद्धालुओं को आने को भगवान की झांकियां का भी दर्शन करने को मिलेगा यह सिंधी समाज नहीं सभी समाज के लिए एकजुट होकर हिंदू नव वर्ष चेती चंद गुड़ी पड़वा के उपलक्ष है धर्म यात्रा निकाली जा रही है मैं सभी देव प्रेम बंधुओ से निवेदन करता हूं कि इस यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म बड़ा योगदान दे हीरो हिंदू
0 Comments:
Post a Comment