AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पिछले 3 वर्षों से लगातार हर शनिवार रात्रि 8.30 बजे रामेश्वर नगर (बुढ़ाखेड़ा) मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है
हनुमान चालीसा पाठ शनिवार मिलन बैरागढ़ में पिछले 3 वर्षों से लगातार हर शनिवार रात्रि 8.30 बजे रामेश्वर नगर (बुढ़ाखेड़ा) मंदिर पर यह पाठ किया जा रहा है जिसमे बैरागढ़ के सभी युवा साथी उपस्थित होते है। वहीं बैरागढ़ के धोबीघांट स्थित मंदिर पर भी पिछले 2 महीने से कुछ युवाओं ने भी हर शनिवार रात्रि 8 बजे चालीसा पाठ चालू किया गया है।मुख्य रूप से भाजयुमो कोषाध्यक्ष दीपक मेहर ने बताया कि यह पाठ पिछले 3 वर्षों से लगातार जारी है इसमें सभी सनातनी निस्वार्थ भावना से आते है और हमारा संकल्प हर क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने के लिए है ताकि वह भी सप्ताह में एक बार अपने आस पास के किसी भी मंदिर पर धर्म के प्रति ये पाठ अवश्य करे। वही हुजूर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी साप्ताहिक मिलन चालीसा पाठ की कई बार प्रसन्नता की है।इनमे मुख्य रूप से मनीष मालवीय, सुनील मेवाड़ा, संतोष गोयल, प्रदीप भावसार, धर्मेंद्र मेवाड़ा, आजाद कटारिया, अजय प्रजापति, सुरेश पटेल, योगेश यादव, इलू सोनगरा, आदित्य सिंह राठौर, सचिन मेहर आदि मौजूद रहते है।
0 Comments:
Post a Comment